
सेक्स को लेकर हर किसी के दिमाग में सवाल होते है। लड़का हो या लड़की पहली बार रिलेशन बनाते हुए कई बातें होती है जो उनके दिमाग में घूमती रहती है। इंटिमेसी के दौरान ऐसी कई चीजें होती है जो लड़कियों को पसंद नहीं होती हे उसके बाद भी उन्हें ये सिचुएशन का सामना करना पड़ता है।
लड़की जब पहली बार बना रही होती है सम्बन्ध:
# बेड पर उन्हें सेक्सुअल और डर्टी टॉक पसंद है और आप ये बातें नहीं कर सकती हैं। इसलिए बात करके इस दिक्कत का समाधान करें। बातचीत ही इस दिक्कत का एकमात्र समाधान है।
# फोरप्ले आपकी बॉडी और मूड दोनों को उस स्टेज़ में लाने के लिए ज़रूरी है। उससे खुलकर बात करिए कि फोरप्ले से वो आपके साथ को और अधिक एंजॉय कर पाएगा।
# किसी भी काम को करने का एक तरीका होता है, उससे बात करते समय अपनी आवाज को कंट्रोल में रखें और ऐसे शब्दों का कभी यूज न करें जिससे उसे तकलीफ हो।
इंटिमेसी के दौरान दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं। वेजाइनल ड्राईनेस भी इनमें से एक है। साथ ही कई दूसरी बीमारियां और इंफेक्शन इस डरा देने वाले दर्द की वजह हो सकती हैं।