छेड़खानी का आरोप स्‍कूल के क्‍लर्क पर लगा हुआ ग‍िरफ्तार

आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन गए हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह कवर्धा का है. इस मामले में स्कूल के एक क्लर्क पर नाबालिग लड़की के साथ रव‍िवार को छेड़खानी का मामला दायर क‍िया जा चुका है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक जिले के दामापुर चौकी में पाक्‍सो एक्‍ट के तहत मामला दायर किया जा चुका है. वहीं खबरों के मुताबिक आरोपी स्कूल क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है, लेकिन पूरे आरोपों की अभी सिलसिलेवार जांच चल रही है.

इस माले में पुलिस के मुताबिक अभी आरोपी लिपिक पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अब इस मामले में यह आरोप है कि ”नाबालिग लड़की अपने घर में अकेली थी, इसी दौरान आरोपी सुशील गायकवाड़ घर में घुस आया और छेड़खानी शुरू कर दी. आरोपी की गलत नीयत देखकर नाबालिग ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आरोपी लिपिक वहां से भाग गया, लेकिन जाते-जाते धमकी द‍िया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा.”

वहीं नाबालिग ने आरोपी की हरकत की शिकायत पहले तो अपने परिजनों से की और उसके बाद पर‍िजनों ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में पुल‍िस ने कार्यवाही करते हुए आरोपि‍त को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.

E-Paper