
गोरखपुर में पुलिक और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर वर्दी का धौंस दिखाकर धन उगाही करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज और पुलिस की वर्दी बरामद की है. तीनों शाहपुर इलाके के बिछिया में कमरा लेकर रहते थे. पुलिस ने किराए के कमरे पर रेड कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए. ये गिरोह युवाओं को कई विभागों में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर मोटी रकम भी ऐंठता रहा है.