तीन साल की बच्ची की फर्श पर पटक-पटक कर हत्या: आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां साढ़े तीन साल की बच्ची की उसके पिता ने ही हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी ने बच्ची को कई बार फर्श पर पटका. उसकी बांहों को मोड़ दिया और चेहरे पर भी कई बार हमले किए. बच्ची की मां और आरोपी की पत्नी अफसरी बेगम की शिकायत पर शेख राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 25 साल का शेख राजू कोल बर्थ रोड का रहने वाला है. साउथ पोर्ट पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी बच्ची के जन्म से परेशान था और इस बात को लेकर रोजाना अपनी पत्नी से झगड़ा करता था.

E-Paper