बच्चों के खिलाफ यौन अपराध हर साल बढ़ रहे: मोदी सरकार

तीन साल के भीतर ही एक लाख से ज्यादा बच्चों के यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आईं हैं. संसद में खुद मोदी सरकार ने इस बात का खुलासा किया है. यौन अपराधों से बच्चों को सुरक्षा देने के लिए बनाए गए पॉक्सो एक्ट के तहत सिर्फ 2016 तक दर्ज हुए मामलों का ही आंकड़ा सरकार के पास है. ऐसे में अगर 2017 और 2018 में हुए यौन अपराधों के आंकड़े भी सामने आएं तो हालात और गंभीर दिखते हैं.

E-Paper