
फिल्म मेकर बोनी फंस गए हैं. बोनी कपूर समेत 3 तीन लोगों के खिलाफ जयपुर के प्रताप नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. जगतपुरा स्थित रामनगरिया के निवासी प्रवीन श्याम सेठी ने तीनों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि बोनी कपूर ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग कराने के बहाने करोड़ों की ठगी की है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता प्रवीण श्याम सेठी और उनके दोस्त ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में 67 लाख रुपये का निवेश किया था. लेकिन सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन नहीं किया गया. प्रताप नगर थाना के SHO संजय शर्मा ने कहना है कि एफआईआर में धोखाधड़ी की कुल राशि 2.5 करोड़ बताई गई है.