मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ सड़क पर छेड़छाड़: कोलकाता

पश्चिम बंगाल में पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ कुछ मनचलों ने बदतमीजी की. उशोशी सेन जिस कैब में जा रही थी, उसके ड्राइवर के साथ आरोपियों ने मारपीट की. पुलिस ने अब इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उशोशी का कहना है कि 18 जून को काम खत्म करके अपने सहकर्मी के साथ घर लौट रही थी, जिस कैब में वो सवार थी, उसके ड्राइवर के साथ रास्ते में कुछ लड़कों ने मारपीट की. कैब रोककर हंगामा किया.

E-Paper