सोहेल खान के छोटे बेटे योहान का जन्मदिन: सलमान

एक्टर सोहेल खान के छोटे बेटे योहान का आज जन्मदिन है. बीती रात योहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. पार्टी में खान परिवार के अलावा बी-टाउन और टीवी वर्ल्ड के सितारे भी नजर आए. सलमान ने भतीजे योहान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. दरअसल, सलमान ने बीती रात हुई बर्थडे पार्टी का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोहेल खान और सलमान खान योहान संग मस्ती कर रहे हैं.

E-Paper