आईसीसी सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पुरजोर तरीके से जुटा हुआ: IND vs PAK मैच

वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में आमने-सामने होंगी. यह विश्व कप का अहम मुकाबला माना जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच क्रिकेट मे जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही है. प्रशंसकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के मन में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है और आयोजक आईसीसी इस मैच के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए पुरजोर तरीके से जुटा हुआ है. आईसीसी की महाप्रबंधक (स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशंस) क्लेयर फर्लोंग ने कहा कि अभी वह सुरक्षा तैयारी के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन मैच के दौरान माहौल सामान्य रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

 

E-Paper