फिल्म आर्टिकल 15 का रोमांटिक ट्रैक रिलीज: मूवी मसाला

आर्टिकल 15 का रोमांटिक ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं ‘नैना ये’. इस गाने को आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार पर फिल्माया गया है. गाने को यासिर देसाई और आकांक्षा शर्मा ने गाया है. रश्मि विराग के लिरिक्स हैं. पीयूष शंकर ने इस गाने का म्यूजिक कम्पोज किया है.

E-Paper