वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौटे: वर्ल्ड कप
19वें मैच में इंग्लैंड ने पकड़ बना ली है. इविन लुईस (2) , क्रिस गेल (36) के बाद शाई होप (11) भी पवेलियन लौट चुके हैं. टीम का स्कोर 14 ओवरों में 56/3 है. फिलहाल क्रीज पर शिमरोन हेटमेयर (1) और निकोलस पूरन (1) हैं.