शिक्षक ने अपनी ही पत्नी को मारा फावड़ा और फिर खुद भी कर लिया ऐसा काम

शहर के पलारी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक शिक्षक ने फावड़ा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे से झूल गया। घटना के वक्त पति-पत्नी ही घर में मौजूद थे। इस बीच कोई पड़ोसी जब उनके मकान में पहुंचा तो घटना के पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

 

 

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम 

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मकान को सील कर दिया है। अभी तक घटना का कारण सामने नहीं आ सका है। जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा निवासी कौशल साहू अपनी पत्नी किरण साहू, सात साल की बेटी एकता और बेटे के साथ रहता था। शनिवार को उसका बेटा चाचा के यहां गया था, जबकि बेटी पड़ोसी रिश्तेदार के घर पर खेल रही थी। 

दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला  

बताया जा रहा है की रात करीब 8 बजे जब बेटी घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वो खुला नहीं। इस पर बच्ची एकता ने पड़ोसी रिश्तेदार को बताया। रिश्तेदार दरवाजा खुलवाने पहुंचे, पर कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो कौशल फंदे से लटका हुआ था, जबकि किरण का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। ये देखते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

E-Paper