केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विजय संकल्‍प रैली में शामिल होंगे…

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में बुधवार को आयोजित विजय संकल्‍प रैली में हिस्‍सा लेने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं। गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्‍टेडियम में गृहमंत्री का हेलीकॉप्‍टर लैंड हो गया है। जनसभा स्‍थल तक पहुंचने में उन्‍हें 25 मिनट लग जाएंगे। इस रैली का आयोजन गांव भोंडसी स्थित कैप्टन जगमाल सिंह खेल मैदान में किया गया है। प्रदेश के पीडब्लूडी मिनिस्टर राव नरबीर सिंह, राजस्थान से सांसद सुखबीर जौनपुरिया भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ सुधा यादव व अन्य नेता भी इस रैली में मौजूद हैं।

बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह यादव पर खुलकर हमला बोला। राव ने आरोप लगाया है कि कप्तान ने सत्ता का सुख भोगते हुए आम जनता की बजाय सिर्फ अपना भला किया। लोगों के हकों का पानी अंडरग्राउंड पाईप डलवाकर अपने खेतों में ले गए। कप्तान को यह नहीं भूलना चाहिए जब अन्य नेता अपने पद के दुरूपयोग के आरोप में जेल जा सकते हैं तो ऐसा कप्तान के साथ भी हो सकता है। राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरे पर थे। इस दौरान मीरपुर गांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि अपने पद का दुरुपयोग करके कप्तान अजय सिंह ने जो भी घालमेल किए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता राव बिरेंद्र सिंह ने कप्तान को चौथा बेटा मानकर दो बार चुनाव जितवाया। मैंने खुद अपना चुनाव छोड़कर कप्तान का साथ दिया था लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कह रहे हैं कि राव इंद्रजीत सिंह का नाश कर दो।

E-Paper