अनिल विज ने दिग्विजय पर बोला धावा, बोले- अभी बच्चा है जिसे राजनीति में आए चार दिन ही हुए हैं
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को सियासत में बच्चा बताया। खाप पंचायतों द्वारा प्रेमियों की शादी पर अड़ंगा और एतराज जताने वाली खाप पंचायतों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार पर भी बोलते हुए विज ने कोर्ट की बात को सही करार दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोर्ट की बात का समर्थन हुए कहा कि शादी करने से किसी को रोकने का किसी को भी अधिकार नहीं है। कानून इसकी इजाजत नहीं देता। सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा है।
वहीं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला द्वारा अपने एक बयान में अनिल विज को इनेलो के समर्थन से बने हुए विधायक बताया था, जिस पर विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय चौटाला को बच्चा करार दिया है।
एक बयान में अनिल विज ने कहा कि आज तक इनेलो को अंबाला छावनी से दो ढाई हजार से ज्यादा वोट नहीं पड़े। दिग्विजय अभी बच्चा है जिसे राजनीति में आए अभी चार दिन ही हुए हैं। विज ने कहा कि इनेलो ने हमेशा मेरे सामने अपना कैंडिडेट उतारा है जिसे हर बार शिकस्त खानी पड़ी है।