ट्रैन में हुई लूट और अपहरण की वारदात, बन्दुक की नोक पर वेंडर्स को लूटा

हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस में डोलरिया में स्टेशन पर लूट और अपहरण का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगो ने हवाई फायर करने के बाद वेंडरों को लूटा और एक वेंडर का अपहरण भी कर लिया. ट्रेन इटारसी जा रही थी. लूट और अपहरण की घटना रविवार दोपहर में 12 से 1 बजे के बीच हुई. लूट की घटना को डोलरिया स्टेशन पर अंजाम दिया गया. 

 

 

जीआरपी ने चार अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसे अगुवा किया जा रहा है वह इसी तरह तीन साल पहले हरदा जिले में ट्रेन से हुए वेंडर के अपहरण के मामले में मुख्य साक्षी बताया जा रहा है.

आरआरआई सिस्टम में चल रहे काम की वजह से ट्रेन डोलिरया स्टेशन पर खड़ी थी. तब इसमें ब़ुरहानपुर के खानपान कारोबारी सरताज के चार वेंडर आसिफ तलवी (19),सुनील कालूराम (20), अजय रामचंद्र (19) और धर्मेंद्र नत्थूलाल (21) खाना बेच रहे थे. ये सभी वेंडर्स  बुरहानपुर के थे.

अचानक एक बाइक आकर रुकी और उसमें सवार चार लोगों ने पूछा कि किसका खाना बेच रहे हो तो इन वेंडरों ने जवाब दिया कि सरताज का. इसके बाद ये चारों बंदूक की नोक पर आसिफ को पकड़कर कपलिंग पर ले गए. अज्ञात युवको ने दो बार फायर की पहली हवा में और दूसरी जमीन पर. जमीन पर किए गए फायर से आसिफ के पैरो में मामूली चोट आई है. इसके बाद अज्ञात युवको ने वेंडरों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद इन्होने अंत में एक से 2 हजार, दूसरे से 12 हजार और तीसरे से 500 रुपए छुड़ाकर अपने साथ धर्मेंद्र को अगुवा कर लिया.

 

E-Paper