इंजीनियर ने ऐसे जुटाए 22 हजार रुपए, लिया था तकनीक का सहारा पत्नी और 3 बच्चों को जहर देने के लिए 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में पत्नी और तीन मासूम बच्चों की हत्या कर फरार आरोपी इंजीनियर सुमित 72 घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गाजियाबाद पुलिस ने उसे कर्नाटक के उडुप्पी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वह चाकू भी बरामद कर लिए हैं जिन्हें वारदात के बाद सुमित ने झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया है कि सुमित को जहर खरीदने के लिए 22 हजार रुपए चाहिए थे, लेकिन नौकरी छूट जाने की वजह से उसके पास इतने पैसे नहीं थे। तब उसने ये पैसे जुटाने के लिए अपने इंजीनियरिंग स्किल का इस्तेमाल कर ऐसा काम किया जो किसी की सोच से भी परे है।

सुमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नौकरी नहीं मिलने के कारण चोरी या कोई गलत काम करने की पत्नी से चर्चा की थी, जिसका उसने विरोध किया था। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नौकरी छूट जाने से सुमित की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। वह बच्चों के एडमिशन और परिवार का खर्च भी नहीं उठा पा रहा था।

इस कारण उसने डेढ़-दो सप्ताह पहले पूरे परिवार को मौत के घाट उतारकर खुद भी आत्महत्या करने की ठानी। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड में रहने वाले सुमित ने दो सप्ताह पूर्व एक मेडिकल स्टोर से पोटेशियम सायनाइड खरीदना चाहा था, जिसकी कीमत 22 हजार बताई गई।

सुमित के पास इतने रुपये नहीं थे। इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक के बैंक खाते को हैक कर सुमित ने अपने खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। उसके बाद 20 अप्रैल को सुमित ने मेडिकल स्टोर से पोटेशियम सायनाइड व नशीली गोलियां खरीदीं। उसी रात सुमित ने पत्नी अंशु बाला, तीन बच्चों प्रथमेष, आकृति और आरव को पहले नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर खुद भांग खा लिया। उसके बाद चाकू से चारों को मौत के घाट उतार दिया।

उस समय वह खुद आत्महत्या की हिम्मत नहीं जुटा पाया इसलिए फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

ट्रेन में वीडियो बनाकर भेजा, आत्महत्या की कोशिश की
पुलिस के मुताबिक सुमित ने नई दिल्ली स्टेशन से कर्नाटक के लिए ट्रेन पकड़ी और बाथरूम में जाकर कथित पोटेशियम सायनाइड खाया, लेकिन वह सायनाइड नहीं था और वह आत्महत्या नहीं कर पाया। उसके बाद उसने अपना इकबालिया बयान का वीडियो बनाया और अपने भाई व साले को भेजा। भाई को कॉल कर बताया कि उसका भेजा वीडियो देख लें।

E-Paper