जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी, 2 एके 47 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।सूत्रों के मुताबिक मारा गया आतंकी हिज्ब कमांडर अशरफ मौलवी और वेरीनाग के उसके अंगरक्षक आसिफ हो सकता है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार रात से चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है।
