मदरसों में ॐ का अगर उच्चारण तो मन्दिर और सरस्वती शिशु मन्दिर में भी अल्लाह ओ अकबर कहलवाया जाये

अलीगढ़ में उलेमा कौंसिल ने मेडिकल रोड पर प्रिंट प्वाइंट के पास मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण ठीक नहीं है,लेकिन केवल  मस्जिदों से ही लाउड स्पीकर नहीं उतरवाया। भेदभाव न किया जाए , कोर्ट का फैसला सही है,लेकिन सरकार को सख्ती से इसको लागू करना चाहिए। वहीं उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि हज सब्सिडी से केवल एअर इंडिया को लाभ हो रहा था, अब सरकार इस फंड को जनता के उपयोग में लाये। उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी ने कहा कि निकाह को आसान बनाया जाएं, उन्होंने कहा कि डीजे शादी की हिस्सा नहीं है,दहेज प्रथा व बारात प्रथा भी ठीक नहीं है इसका विरोध होना चाहिए, इस्लाम व हिन्दू धर्म में दिखावा नहीं चलना चाहिए। कौंसिल इसके लिए मुहिम चला रही है। वहीं प्रवक्ता तलहा रशादी ने कहमदरसों में ॐ का अगर उच्चारण तो मन्दिर और सरस्वती शिशु मन्दिर में भी अल्लाह ओ अकबर कहलवाया जाये,मदरसे में लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगाये जाने का समर्थन किया है। हज हाउस को भगवा रंग में रंगे जाने पर कहा कि भाजपा सांकेतिक राजनीति कर रही है। 
 
बाइट -ठाकुर अनिल सिंह -प्रदेश अध्यक्ष
बाइट -तलहा रशादी -राष्ट्रीय प्रवक्ता
 
E-Paper