भगत सिंह को मिले शहीद का दर्जा – हिन्दू छात्र वाहिनी

हिंदू छात्र वाहिनी ने सरदार भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा हिंदू छात्र वाहिनी के संस्थापक अध्यक्ष आदित्य पंडित ने कहा कि भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को शीघ्र अतिशीघ्र शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए उन लोगों ने हंसते हुए फांसी का फंदा इसलिए चूमा ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वतंत्रता के साथ रह सकें व भारत एक शिक्षित आधुनिक व विकसित राष्ट्र बन सके भारत की सरकारों को इस सम्मानीय कार्य को समस्त भारतीय जनमानस की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जल्द कर देना चाहिए समय-समय पर सरकारें संविधान की धारा 18 का जिक्र करते हुए शहीद का दर्जा देने में बाधा बताती आई है हम मांग करते हैं

जब सवर्णों को 10% आरक्षण व एससी एसटी एक्ट पर संविधान में रातों रात संशोधन किया जा सकता है तो इस पुनीत कार्य के लिए क्यों नहीं हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है भारत के समस्त राजनीतिक दल इस कार्य में कहीं बाधक नहीं बनेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष केशव ठाकुर अंकित ठाकुर विशाल देशभक्त रोहित सूर्यवंशी अश्वनी जतिन रणबीर सौरभ पंवार सुमित सोनू शेखर प्रिंस सार्थक शर्मा अंकित कुमार अभिषेक भारद्वाज लोकेश नागर दर्जनों छात्र सेवक उपस्थित रहे।

E-Paper