WIvENG: तीसरे ही दिन इंग्लैंड ने विंडीज के सामने टेके घुटने, गंवाई सीरीज
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। एंटीगा के नॉर्थ साउंड मैदान में इंग्लैंड को पहली पारी में 187 रन पर समेटने के बाद विंडीज टीम ने 306 रन बनाए।

इसके बाद दूसरी पारी में भी इंग्लैंड कुछ खास नहीं कर सका और टीम 132 रन पर सिमट गई जिससे वेस्टइंडीज को मात्र 14 रन का टारगेट मिला। लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए विंडीज टीम ने 2.1 ओवर में हासिल कर लिया और तीसरे ही दिन मुकाबला जीत लिया।