बिहार : पूर्व मेयर हत्याकांड मामले में पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार के बहुचर्चित पूर्व मेयर समीर की हत्या के चार महीने बाद उनकी पत्नी मीडिया के सामने आईं और पुलिस पर आरोप लगाए। समीर की पत्नी वर्षा रानी ने कहा कि उन्हें पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है। पुलिस मेरे पति को बदनाम कर रही है और प्लानिंग के साथ आरोपियों का सरेंडर कराया गया है। उन्होंने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वर्षा ने कहा कि वो 18 जनवरी को एक दिन के उपवास पर बैठेंगी।

बता दें कि 23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरपुर में एके-47 से पूर्व मेयर समीर और कार चालक रोहित की हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने नगर थाना के चंदवारा में समीर की कार पर गोलियां बरसाई थीं। समीर हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात सुजीत और गोविंद को दबोचा। पुलिस ने शूटर गोविंद को पटना हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था।

इससे पहले 15 दिसंबर को भी मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवधेश सिंह नामक एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया था। अवधेश के घर से एक राइफल और बंदूक के साथ भारी मात्रा में गोलियां भी जब्त की गई थीं। हालांकि हथियार लाइसेंसी थे, लेकिन दोनों के लाइसेंस अरुणाचल और नगालैंड से बनवाए गए थे।

E-Paper