स्कूल में मिड डे मील खाकर एक दर्जन बच्चे हुए फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती ।

अलीगढ़ HT: की गभाना तहसील के चुहरपुर गांव के प्राइमरी पाठशाला में मिड डे मील खाने से एक दर्जन बच्चे फ़ूड पॉइजनिग के शिकार हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, प्रशासन के आला अधिकारीयों मौके पर पहुंचे, गभाना थाना क्षेत्र का मामला, बच्चों को आज फल के अलावा रोटी आलू की सब्जी खिलाई गई थी, खाना खाने के बाद बच्चों को लूज मोशन और उल्टियां होना शुरू हो गई।

दरअसल अलीगढ़ से 25 किलोमीटर दूर गभाना तहसील के गांव चुहरपुर में रोजाना की तरह आज स्कूल में करीब 35 बच्चे पढ़ने के लिए आए थे, लंच के दौरान बच्चों को बनने वाला मिड डे मील में फल के अलावा आलू की सब्जी और रोटी खिलाई गई थी, खाना खाने के बाद करीब एक दर्जन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, आनन-फानन में बच्चों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी बच्चों को फ़ूड पॉइजनिंग के कारण लूज मोशन और उल्टियां हो रही हैं, डॉक्टरों की टीम बच्चों के इलाज में जुट गई है, वहीं प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, और जांच-पड़ताल चल रही है, वहीं स्कूल की शिक्षिका ने बताया है हमने भी बना हुआ खाना खाया था अचानक बच्चों को क्या हो गया यह हमारी भी समझ में नहीं आ रहा और खाना स्कूल में ही बनता है

E-Paper