शिवराज की धमकी से डरे राहुल, कुछ इस तरह अपने बयान पर मारी पलटी…

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल है। लेकिन अब उन्होंने अपने इस बयान पर पलटी मार ली है।

राहुल गांधी ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था। मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए राहुल गांधी प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सोमवार को झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘पनामा पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भी सामने आया है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पाकिस्तान जैसे देश ने इसी मामले को लेकर अपने पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को दंडित कर जेल में डाल दिया।’ 

राहुल गांधी के इसी बयान पर शिवराज सिंह चौहान भड़क गए थे और उन्होंने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी। 

उन्होंने सोमवार की रात एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कह कर, सारी हदें पार कर दी। कल ही हम उन पर मानहानि का दावा करेंगे।’ 

शिवराज के बेटे ने भी राहुल से माफी मांगने को कहा था

वहीं, आरोपों के बाद शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर नाराजगी जताई थी और उनसे माफी मांगने को कहा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘आज राहुल गांधी जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’
गौरतलब है कि सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘कांग्रेस की यह संस्कृति रही है कि वो हमेशा भाजपा के जमीन से जुड़े नेताओं को नीचा दिखाती है। प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर, नीच और बिच्छू कहा, मुझे नालायक और मदारी जैसे कई विशेषण दिए। सत्ता से दूर रहना शायद उनके लिए मुश्किल हो रहा है और उनके मानसिक संतुलन पर असर कर रहा है।’
E-Paper