Union Budget 2026 के बाद आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त

महीनों से पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त (PM Kisan Yojana 22nd Installment) का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि मंत्रालय ने अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। यानी अब वो दिन नहीं जब किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये आने वाले हैं।

19 नवंबर को पीएम मोदी ने 21वीं किस्त जारी की थी, उसके बाद से ही किसानों को अगली किस्त का इंतजार है। आइए जानते हैं कि अगली किस्त कब आएगी।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त?
PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त को लेकर जो ताजा अपडेट है उसके अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। बस मंत्रालय बजट के पेश होने का इंतजार कर रहा है। बजट पेश होने के बाद किसानों के खाते में सरकार अगली किस्त भेजेगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को वित्त वर्ष 2026-27 के लिए यूनियन बजट (Union Budget 2026) पेश करेंगी। केंद्र सरकार आगामी बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। इस बजट में किसानों के लिए भी बड़े एलान हो सकते हैं।

यानी 1 फरवरी 2026 के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त (PM Kisan Yojana 22nd Installment) आएगी। चालू वित्त वर्ष में किसानों को अब तक तो किस्तें मिल चुकी हैं, उन्हें अगली किस्त का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। हालांकि, अभी सरकार ने आधिकारिक तौर पर किस्त जारी करने की तारीख को घोषणा नहीं की है।

इन किसानों की रुक सकती है 25वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कुछ किसानों की रुक भी सकती है। अगर आपने अभी तक अपनी eKYC नहीं करी है तो अगली किस्त का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आएगा।

अब तो आप अपने घर पर बैठे बैठे PM Kisan Yojana की ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सीएसी सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं। आप किसान सम्मान निधि ऐप या फिर आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आधार ऑथेंटिकेशन करके इस प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकते हैं।

OTP-आधारित e-KYC करने के लिए, किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उनके आधार से लिंक हो। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे e-KYC कर सकते हैं:

सबसे पहले PM-KISAN पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद e-KYC ऑप्शन चुनें।
अपना आधार नंबर डालें और OTP सबमिट करके अपना e-KYC पूरा करें।

E-Paper