देहरादून : वन अनुसंधान संस्थान में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

वन अनुसंधान संस्थान में दर्शकों के प्रवेश पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। रोक लगाने के पीछे सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया गया है। वन अनुसंधान संस्थान के संग्रहालय और भवन को देखने के लिए प्रतिदिन पांच से सात सौ तक लोग पहुंचते हैं। शनिवार और रविवार को संख्या और बढ़ जाती है लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए फिलहाल वन अनुसंधान संस्थान प्रबंधन ने इस पर रोक लगा दी है। इस संबंध में कुल सचिव विकास राणा ने आदेश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संस्थान परिसर में सभी पर्यटकों (सुबह व शाम को भ्रमण करने वालों के अतिरिक्त) के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अस्थायी तौर पर प्रवेश बंद रहेगा। केवल पूर्व अनुमति के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर ही संस्थान में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

सुरक्षा व्यवस्था में किया जा रहा परिर्वतन : राणा
संस्थान के जारी आदेश में सुरक्षा का हवाला देकर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है लेकिन कारण का उल्लेख नहीं किया गया। ऐसे में इसे हाल फिलहाल कई सुरक्षा कर्मचारियों को हटाने से जोड़कर देखे जाने की चर्चाएं हैं। इस संबंध में कुलसचिव विकास राणा का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके तहत यह कदम उठाया गया है।

E-Paper