आईआईटी खड़गपुर-SNF फ्लोपाम की साझेदारी

आईआईटी-खड़गपुर ने तेल और गैस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मिलकर रिसर्च, नई तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एसएनएफ फ्लोपाम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। एसएनएफ फ्लोपाम इंडिया, जो वैश्विक एसएनएफ समूह की एक सहायक कंपनी है, ऐसे उत्पाद बनाती है जिनका इस्तेमाल अपशिष्ट जल को साफ करने, तेल निकालने की प्रक्रिया बेहतर बनाने, कपड़ा और कागज उद्योगों में और तेल व गैस से जुड़े कई कामों में किया जाता है। इस समझौते पर 1 दिसंबर को हस्ताक्षर किये गये। ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों के लिए नवाचार को बढ़ावा एसएनएफ फ्लोपाम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शीतल खोत ने “वास्तविक समय की क्षेत्रीय चुनौतियों के लिए अनुसंधान-संचालित, व्यावहारिक समाधानों में तेजी लाने” के लिए अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी को मजबूत करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा, “इस सहयोग का उद्देश्य आईआईटी-खड़गपुर की अनुसंधान विशेषज्ञता को एसएनएफ के औद्योगिक नेतृत्व के साथ जोड़ना है, जिससे प्रभावशाली नवाचारों के लिए एक मंच तैयार हो सके जो ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी और परिचालन चुनौतियों का समाधान कर सके।”
E-Paper