सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका

सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC-NET), दिसंबर 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की विस्तारित विंडो आज बंद होने वाली है। जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर दें। इसके बाद, आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति है। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन फॉर्म को जमा करता है तो उसके आवेदन फॉर्म मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों के पास 28 अक्तूबर 2025 रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करने का मौका रहेगा। आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 अक्तूबर व 1 नवंबर 2025 को फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा। सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का नाम सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आयोजक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर 2025 ( विस्तारित) शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर 2025 (रात्रि 11.50 बजे तक) सुधार सुविधा 30 से 1 नवंबर 2025 परीक्षा तिथि 18 दिसंबर 2025 सीएसआईआर यूजीसी नेट के बारे में सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ, विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता और पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। परीक्षा 5 पेपरों के लिए आयोजित की जाती है: केमिकल साइंसेज अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज लाइफ साइंसेसज फिजिकल साइंसेज मैथमेटिकल साइंसेज जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, थर्ड जेंडर, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 5 वर्ष तक और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, लेक्चरशिप (एलएस) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। सीएसआईआर यूजीसी नेट हेल्पलाइन अगर उम्मीदवारों को आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे हेल्पलाइन डेस्क 011-69227700 या 011-40759000 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। या फिर उम्मीदवार एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी- 1150 रुपये ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी- 600 रुपये एससी/एसटी/ दिव्यांग- 325 रुपये फीस का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।
E-Paper