
बिहार के बेगूसराय में 24 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज बेगूसराय के उड़ान हवाई पट्टी स्थित चुनावी सभा में शामिल होंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने 6 लेन पुल, एनएच-31 और आसपास के मार्गों पर कई यातायात प्रतिबंध लगाए हैं।
सभा स्थल के लिए पार्किंग व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वीवीआईपी पार्किंग की व्यवस्था एनएच-31 पर ग्लोकल अस्पताल के पास निर्माणाधीन वाटर पार्क में की गई है।
तेघड़ा, चकसिंह, लक्ष्मीसराय, मोकामा और पटना की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग नवनिर्मित वाटर पार्क के पास खाली प्लॉट में की जाएगी।
बखरी, मंझौल, बलिया, खगड़िया, मुंगेर और बेगूसराय शहर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर और गेस्ट हाउस में की जाएगी।
मटिहानी और सिमरिया बांध की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रामबाग देवी नगर और सावित्री उच्च विद्यालय, उड़ान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पत्रकारों और पास प्राप्त वाहनों के लिए वीआईपी पार्किंग ग्लोकल अस्पताल के पीछे खाली प्लॉट में होगी।