पुतिन से बैठक रद्द कर जिनपिंग से मुलाकात करेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) अपने आगामी कूटनीतिक दौरे का एलान किया, जिसके तहत वे मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे। ट्रंप इस दौरे पर दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने वाले हैं। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित शिखर वार्ता रद्द कर दी है। उन्होंने कहा, मुझे यह सही नहीं लगा। ट्रंप ने कहा कि वे ‘एक बेकार बैठक’ नहीं करना चाहते थे। ट्रंप ने बताया क्यों पुतिन के साथ बैठक रद्द की डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगले हफ्ते हम मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान जा रहे हैं। दक्षिण कोरिया में मेरी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी। हमारे बीच एक लंबी बैठक निर्धारित है। हमें उम्मीद है कि हम अपने कई सवालों, संदेहों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम कर पाएंगे। हमने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी है। मुझे यह सही नहीं लगा। ऐसा लगा कि हम उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां हमें पहुंचना चाहिए था, इसलिए मैंने इसे रद्द कर दिया। पुतिन शिखर सम्मेलन रद्द होने के बाद रूस ने यूक्रेन में ट्रंप की प्रस्तावित युद्धविराम योजना को अस्वीकार कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी आगामी बैठक को लेकर आशावादी हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी बातचीत को आगे बढ़ा पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे ऊर्जा और तेल से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे, ताकि रूस पर शांति समझौते के लिए दबाव बनाया जा सके। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रुटे की मेजबानी के दौरान प्रेस से बातचीत में कहा, “संभवतः मैं इस मुद्दे पर बात करूंगा। वास्तव में मैं इस बात पर चर्चा करूंगा कि हम रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को कैसे समाप्त कर सकते हैं चाहे वह ऊर्जा, तेल या किसी और माध्यम से हो। मेरा मानना है कि (शी जिनपिंग) इस पर सकारात्मक रवैया अपनाएंगे। मुझे लगता है कि वे भी इस युद्ध का अंत देखना चाहते हैं।
E-Paper