दिवाली पर अग्निशमन विभाग अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि शहर में छह स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की तैयारी है। जिले में करीब साठ स्थानों पर इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट के स्तर से लाइसेंस दिए जा रहे हैं। इतने स्थानों पर फायरब्रिगेड खड़ी नहीं कर सकते। हमारे पास 11 बड़ी गाड़ियां और सात छोटी गाड़ियां हैं। ऐसे में हम केवल 18 स्थानों पर ही गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। इसलिए दुकानदारों को ही बालू भरी बाल्टी व अन्य संसाधन पूरे रखने के लिए कहा गया है।

आतिशबाजी के लाइसेंस जारी होने से पहले अग्निशमन विभाग की टीम मानकों को देख रही है और फिर मानकों से संतुष्ट होने पर ही एनओसी दी जा रही है। सीएफओ ने बताया कि संकरी गलियों में अग्निशमन के लिए हमारे पास फायर टेंडर बाइक हैं। सभी गाड़ियां पानी भरकर तैयार कर ली गई हैं, स्टाफ की छुट्टी 28 अक्तूबर तक निरस्त कर दी गई है।

सीएफओ ने ये दी सलाह

  • बच्चों को अकेले पटाखे न छुड़ाने दें
  • आतिशबाजी छोड़ते वक्त पर्याप्त दूरी बनाए रखें
  • खुले दीपक ऐसी जगह न रखें जहां लकड़ी या अन्य ज्वलनशील सामान रखा हो
  • खुले पर्दे व अन्य सामान भी बाहरी हिस्से में न रखें
  • आतिशबाजी करने वाले स्थान पर निकास खुला रखें।
E-Paper