
सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव भूनी निवासी पवन (29) पुत्र वेदप्रकाश की सोते समय आरोपी गांव निवासी सोनू त्यागी उर्फ मोतीलाल ने ईंट से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
गांव भूनी निवासी अमित ने बताया कि रविवार रात उसका भाई पवन परिजनों के साथ घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। इसी बीच सोनू त्यागी आया और पास ही रखी ईंट उठाकर दनादन पवन के सिर पर मारने लगा। नींद में ईंटें लगने पर पवन चीख भी न सका। कुछ देर बाद शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जागे तो आरोपी मौके से जा चुका था।
बताया गया कि सोनू त्यागी से शाम के समय दुकान पर समान लेने के लिए जाते समय किसी बात को लेकर पवन की कहासुनी हो गई थी। इसी बात से रंजिश रखकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। गांव में सोते समय हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष ने आरोपी सोनू के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
दिल दहला देगा घटना वीडियो
सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। सोनू गली में आता हुआ और पवन के पास जाकर उसके सिर पर ईंट मारता हुआ साफ दिख रहा है। करीब 16-17 बार सिर में ईंट मारी गई।