वीवर्क इंडिया IPO के प्राइस बैंड का हुआ खुलासा, पैसा लगाने से पहले चेक करें

को-वर्किंग स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने अपने आगामी 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने आईपीओ में शेयरों के लिए 615 से 648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वीवर्क के आईपीओ में लॉट साइज 23 शेयरों की है। यानी मिनिमम 23 शेयरों के साथ इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। आगे चेक करें इसका जीएमपी कितना चल रहा है। कब खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसका आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए तीन अक्टूबर को खुलेगा और सात अक्टूबर को बंद होगा। वहीं बड़े (एंकर) निवेशक एक अक्टूबर को आईपीओ में बोली लगा पाएंगे। पूरी तरह OFS होगा आईपीओ वीवर्क इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से 4.63 करोड़ शेयरों वाला ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसके तहत प्रमोटर ग्रुप यूनिट एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (वीवर्क ग्लोबल का हिस्सा) अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। एम्बेसी ग्रुप के पास इस समय वीवर्क इंडिया की करीब 76.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वीवर्क ग्लोबल के पास 23.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग वीवर्क इंडिया की लिस्टिंग 10 अक्टूबर को शेयर बाजार में होने की उम्मीद है। वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को हो सकता है। WeWork India Management IPO GMP सोमवार 29 सितंबर को वीवर्क का जीएमपी 0 चल रहा है। यानी फिलहाल इस आईपीओ से प्रॉफिट की उम्मीद नहीं है। हालांकि लिस्टिंग तक किसी कंपनी का जीएमपी बढ़ या घट सकता है। क्या करती है कंपनी साल 2017 में शुरू हुई वीवर्क इंडिया ‘WeWork’ ब्रांड के तहत एक एक्सक्लूसिव लाइसेंस पर ऑपरेट करती है। WeWork फ्लेक्सिबल को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइड करती है, जो मेंबर्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, सेवाओं और कम्युनिटी इवेंट्स के साथ बिल्डिंग को कोलैबोरेटिव माहौल में बदल देता है।
E-Paper