
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के दौरान एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर संभाग के अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल और जबलपुर समेत कई इलाकों में हल्की फुहारों और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
12 जिलों से विदाई ले चुका है मानसून
शनिवार को उज्जैन से भी मानसून की वापसी दर्ज की गई, जिससे अब तक कुल 12 जिलों से मानसून ने रुखसती ले ली है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन शामिल हैं। वहीं राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों में भी मानसून कमजोर पड़ चुका है।
औसत से ज्यादा बारिश
16 जून को प्रदेश में दस्तक देने वाले मानसून ने अब तक 44.3 इंच बारिश दी है, जबकि सामान्य वर्षा का आंकड़ा 37.1 इंच होता है। यानी अब तक 120% बारिश दर्ज की जा चुकी है। ये सामान्य से 7.2 इंच अधिक है, जो राज्य के जलस्तर और खेती के लिए राहत की बात है।
गुना में सबसे ज्यादा, खरगोन में सबसे कम बारिश
इस सीजन में गुना में सबसे ज्यादा 65.4 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 61.5 इंच, रायसेन में 61.4 इंच, श्योपुर में 56.6 इंच और अशोकनगर में 56 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 27.6 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 28.7 इंच, खंडवा में 30 इंच, बड़वानी में 31.3 इंच और धार में 32.8 इंच पानी गिर चुका है।