बड़ा भाई बना हैवान, छोटे भाई की गला दबाकर की हत्या

धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में शुक्रवार रात बड़ा भाई अपने छोटे भाई का दुश्मन बन बैठा। शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद बड़े भाई रवि ने 26 वर्षीय दिव्यांग मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक का शव सुबह कमरे में पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। आरोपी मौके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है । घटना की बाबत पूछताछ की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में उसे समय सनसनी फैल गई। जब शुक्रवार की रात नशे की हालत में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। और झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई का गला घोट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतक मोनू की बहन आरती देवी ने बताया कि मृतक मोनू पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। पुश्तैनी घर में उसका बड़ा भाई रवि सैनी दूसरी मंजिल पर रहता है । जबकि मृतक मोनू सैनी ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। मोनू की अभी शादी नहीं हुई थी । वह अविवाहित था। वह दाहिने पैर से पोलियो ग्रस्त था। टेलरिंग का काम करता था। जबकि आरोपी रवि हलवाईगिरी का काम करता है।

बताया गया कि शुक्रवार की देर रात को किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें रवि ने अपने छोटे भाई मोनू हत्या कर दी। उन्हें घटना का पता शनिवार सवेरे लगा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की मौसी ममता देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में आपस में बनती नहीं थी। दोनों शराब के आदी थे। नशे की हालत में अक्सर झगड़ा करते रहते थे। उनके साथ उनके चाचा छोटे सिंह भी रहते हैं। आरोप है कि उन्होंने चाचा छोटे सिंह को भी मारपीट का दुखी कर रखा है।

छोटे सिंह भी अविवाहित हैं। वह कलह की वजह से उनके पास रहना पसंद नहीं करते। अपना इधर-उधर रहकर जीवन बिता रहे हैं। मृतक मोनू के अन्य तीन भाई सोनू अहमदाबाद में काम करता है, बाकी अन्य राहुल और चिंटू भी बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। आरोपी रवि के कोई संतान नहीं है। उसने 5 साल पहले एक पुत्री को गोद ले रखा है।
मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। एक छोटे से मकान में पूरा परिवार निवास करता है। मृतक के गले और सीने पर चोट के निशान देखे गए हैं। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी गिरफ्तार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए को भेजा
पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभय कुमार पांडे का कहना है कि की पुलिस की ओर से मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा ।इस मामले में आरोपी रवि को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper