माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 5 अक्तूबर, 2025 तक बढ़ा दिया है। पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई थी, जिसमें अब विस्तार कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए तकरीबन एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं किया है, उनके पास अब फॉर्म भरने के लिए करीब एक सप्ताह का अतिरिक्त समय है। हालांकि, अंतिम तिथि का इंतजार न करें आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना पंजीकरण लें। कब होगी परीक्षा बिहार एसटीईटी परीक्षा 12 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परिणाम 16 नवंबर को संभावित है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को लाइफटाइम वैधता वाला प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिससे वह भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे। बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बिहार एसटीईटी परीक्षा सीबीटी मोड पर आधारित होगी। इसमें 150 बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। 100 प्रश्न विषय से और 50 प्रश्न शिक्षक कला व अन्य दक्षताओं से पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई मार्क्स काटे जाएंगे। ऐसे करें आवेदन सबसे पहले बिहार एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं। होमपेज पर जाकर BSEB Bihar STET Registration 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके बाद आवेदन पत्र भरें। यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
E-Paper