
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का विवाद से पुराना नाता रहा है। एक बार फिर उनके नाम एक विवाद जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल रहा है, जिसके बाद एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।
दरअसल, हाल के दिनों में ही डिप्टी सीएम अजीत पवार महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से उनके नुकसान के बारे में बात की। इस दौराम किसानों से बात करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि अब विपक्ष को मुद्दा मिल गया।
डिप्टी सीएम ने ऐसा क्या कहा, जिससे बरपा हंगामा?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार मराठवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक किसान ने उनसे सवाल किया। जिसपर वह भड़क उठे। कर्जमाफी के सवाल पर गुस्साते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें मुख्यमंत्री बना दो। उनके इस बयान के बाद वहां पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।
डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हर तरह का नाटक किया जा सकता है, लेकिन पैसों का नहीं। क्या हम यहाँ कंचे खेलने आए हैं? आगे कहा कि आप काम करने वालों को परेशान करते हैं। मैं किसानों की दुर्दशा समझता हूं। अब मेरी तरफ देखो। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं। हम आज महिलाओं और बहनों की बहुत मदद करते हैं।
विपक्ष को मिला मुद्दा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने जमकर निशाना साधा और उनपर अहंकार का आरोप लगाया। हालांकि, विपक्ष के इस आरोप को उन्होंने गलतफहमी बताया। शिवसेना (यूबीटी) ने डिप्टी सीएम अजीत पवार पर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह अजीत पवार की शैली नहीं, बल्कि अहंकार है!
महाराष्ट्र के कई जिले बाढ़ से प्रभावित
महाराष्ट्र के कई जिले इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं। मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, लातूर, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, बीड और धाराशिव जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं।