जॉली एलएलबी 3 के लिए शुभ रहा मंगलवार, ‘निशानची’ ’मिराय’ की गिरी कमाई

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दर्शकों को दिखाई जा रही हैं। बीत शुक्रवार को भी तमाम फिल्में रिलीज हुई। अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो मंगलवार का दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए अच्छा साबित हुआ, क्योंकि इसकी कमाई में बढ़त देखने को मिली है। वहीं ‘निशानची’, ‘मिराय’ से लेकर ‘लोका चैप्टर 1’ तक के कलेक्शन में गिरावट आई है। जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बीते मंगलवार को 6.61 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 65.61 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों द्वारा फिल्म को तारीफें मिल रही हैं। अब देखना होगा कि ये हफ्ता फिल्म के लिए कैसा साबित होता है। निशानची अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ थिएटर्स में 19 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने मंगलवार को मात्र 6 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 12 लाख रुपये कमाए थे। अभी तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 1.11 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। मिराय साउथ अभिनेता तेजा सज्जा अभिनीत ‘मिराय’ 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। वहीं बीते दिन मंगलवार को फिल्म ने 1.72 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को इसने 1.8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 82.52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में तेज सज्जा के अलावा मांचू मनोज भी मौजूद हैं, जो खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। डेमन स्लेयर जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने मंगलवार को 75 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 71 लाख रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 63.91 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लोका चैप्टर 1 कल्याणी प्रियदर्शन अभिनीत मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने मंगलवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘लोका चैप्टर 1’ ने 27 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 140.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
E-Paper