
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद धाम परिसर से धानुका स्टोर से सिल्क की साड़ी और सिल्क का दुपट्टा खरीदा। साथ ही रूपे कार्ड से भुगतान किया। उन्होंने स्टोर के मालिक गौरी शंकर धानुका से कहा कि पत्नी के लिए बनारसी साड़ी खरीदनी थी, इसके लिए पहले से मन बनाया था। उन्होंने ऑफर दिया कि एक साड़ी का स्टोर मॉररीशस में भी खोलें। साड़ी और सिल्क दुपट्टे की तारीफ भी की।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम शुक्रवार को काशी के धर्म, अध्यात्म और संस्कृति से रूबरू हुए। उन्हें बनारसी खानपान और पहनावा भी खूब भाया। मॉरीशस के पीएम दोपहर एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
बृहस्पतिवार को भी प्रधानमंत्री की पत्नी वीना रामगुलाम ने मकबूल आलम रोड स्थित एक बनारसी साड़ी के शोरूम से खरीदारी की थी। यहां से उन्होंने पोटली बैग, स्लिंग बैग और कुर्ता-पायजामा भी खरीदा था। वीना ने उपहार के लिए भी कई सामान लिए थे।
दोपहर एक बजे मॉरीशस प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पत्नी और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, कमिश्नर एस राजलिंगम, डीएम सत्येंद्र कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे के अंतिम दिन बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सपत्नीक बाबा की चौखट पर शीश नवाया और विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ से दोनों देशों की समृद्धि, लोक कल्याण और प्रगाढ़ संबंधों की कामना की।
बाबा के गर्भगृह में उन्होंने षोडशोपचार पूजन किया। पूजा कराने वाले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक टेकनारायण उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने देश की समृद्धि और लोक कल्याण के लिए बाबा से कामना की।