साथी पर हत्या का आरोप, सड़क पर शव रख कर किया चक्काजाम

कोतवाली के सेंवढ़ा गांव के समीप सोमवार रात चार पहिया वाहन की टक्कर के बाद बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों ने प्रयागराज-कौशाम्बी मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथी ने उसकी हत्या की है।

सरायअकिल कोतवाली के इमलीगांव निवासी रत्नेश उर्फ लवकुश (40) पुत्र पन्नालाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते थे। सोमवार देर रात वह अपने साथी गिठूरा गांव निवासी अभिषेक तिवारी के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान पिपरी कोतवाली के हरि नगर मजरा सेंवढ़ा गांव के समीप मोड़ पर पीछे आ रहे चार पहिया वाहन की टक्कर के बाद उनकी बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।

हादसे में लवकुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा साथी अभिषेक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह परिजन लवकुश के शव को लेकर तिल्हापुर मोड़ पहुंचे। परिजनों ने प्रयागराज-कौशाम्बी मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि लवकुश के साथी ने ही उसकी हत्या की है।
परिजन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की जिद पर अड़े रहे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। चक्काजाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

E-Paper