परीक्षा देने गई छात्रा से हैवानियत, कॉलेज में मौजूद दो कर्मचारियों ने किया दुष्कर्म

जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में नाबालिग छात्रा के साथ दो लोगों द्वारा अलग-अलग समय पर दुष्कर्म का मामला सामने आया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिले में एक नाबालिग के साथ दो लोगों के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जाती थी। जहां कॉलेज के ही दो कर्मचारियों ने उसके साथ अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया। अब पीड़िता के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उनकी बेटी जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जाती थी, जहां कॉलेज के ही दो कर्मचारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पहले आरोपी ने 28 अगस्त और दूसरे ने 6 सितंबर को उसके साथ गलत काम किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

दोनों आरोपी पीड़िता को अलग-अलग जगह लेकर गए। घटना के बाद पीड़िता सहम गई और उदास रहने लगी। जब परिवार के लोगों ने उससे पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बोला लेकिन बाद में परिवार को उसने पूरी सच्चाई बता दी।

इसके बाद नाबालिग लड़की के पिता पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। अब पुलिस ने मामले में पीड़िता का मेडिकल करवाया है। जल्द ही उसके कोर्ट में बयान होंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि जिन दोनों कर्मचारियों के द्वारा यह घटना की गई है, वे दोनों ही कॉलेज के नहीं है। उन्हें तो यूनिवर्सिटी द्वारा यहां पर बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए लगाया गया है।

E-Paper