पर्दे पर दिखेगी ऑपरेशन गंगा की कहानी, अभिनेता जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म पर लगी मुहर

Operation Ganga वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने के मामले में अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) महारथ हासिल कर चुके हैं। इस कड़ी में अब एक और नई मूवी ऑपरेशन गंगा का नाम शामिल होने जा रहा है जो भारत सरकार के जरिए चलाए गए एक सफल रेस्क्यू मिशन की सच्ची घटना पर आधारित होगी।

अभिनेता जॉन अब्राहम की इन दिनों वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्मों में दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है। परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण, बाटला हाउस और द डिप्लोमैट फिल्मों के बाद वह अब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं।

इसी बीच खबरें हैं कि जॉन एक और वास्तविक घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। वह फिल्म द डिप्लोमैट के निर्देशक शिवम नायर के साथ ही आपरेशन गंगा पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

क्या है ऑपरेशन गंगा?
दरअसल, साल 2022 में जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा था, तो यूक्रेन में पढ़ने वाले कई भारतीय छात्र वहां फंस गए थे। ऐसे में भारत सरकार द्वारा आपरेशन गंगा के तहत सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया।

भारतीय विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 3 साल पहले फरवरी और मार्च के महीने में चलाए गए इस मिशन में 18, 282 भारतीय नागरिकों को 90 उड़ानों जरिए भारत वापस लाया गया। ये अभियान भारत के सबसे बड़े रेक्स्यू ऑपरेशन में से एक था।

जॉन के करीबी सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ जॉन इसे प्रोड्यूस भी करेंगे। अगले साल इसकी शूटिंग शुरू करने की योजना है। फिल्म आपरेशन गंगा के निर्देशन की बागडोर शिवम नायर के हाथों में होगी। फिलहाल इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम चल रहा है। इस तरह से ऑपरेशन गंगा जॉन अब्राहम के करियर में एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे।

इस साल दो मूवीज में दिखे जॉन
कुल मिलाकर कहा जाए तो आने वाले समय में जॉन सिल्वर स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे। मालूम हो कि इस साल अभिनेता दो मूवीज में नजर आएं हैं और दोनों ही वास्तविक घटना और देशभक्ति की मिसाल कायम करती हैं। इनमें द डिप्लोमैट और तेहरान का नाम शामिल हैं।

अगर आपने अभी तक जॉन अब्राहम की इन दोनों मूवीज को नहीं देखा है तो आप इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी सफल रही थी।

E-Paper