बिहार: पति ने कैंची से की पत्नी की नृशंस हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान सुचित्रा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी लालबाबू दास को पत्नी के गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग पर आपत्ति थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद और मारपीट होती रहती थी।

 

 

ग्रामीणों के मुताबिक, 26 अगस्त को सुचित्रा अपनी तीन वर्षीय बेटी सृष्टि को लेकर प्रेमी के पास दिल्ली चली गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही लालबाबू भी अगले दिन दिल्ली पहुंचा, लेकिन तब तक सुचित्रा घर लौट चुकी थी। रविवार को जब लालबाबू गांव लौटा और पत्नी को देखा तो गुस्से में कैंची से वार कर उसकी हत्या कर दी।

 

घटना की सूचना पर बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। FSL की टीम को बुलाया गया है और मायके पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया है।

E-Paper