
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 12 वर्षीय लड़की की हत्या से सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि अपहरण के बाद किशोरी की हत्या कर दी गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
फिरोजाबाद के थाना रजावली में 12 वर्षीय मासूम को अगवा कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने जब बच्ची के शव को देखा तो चीख पुकार मच गई। बच्ची की हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों और ग्रामीणों ने एटा-जलेसर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी हुई है।