
सुपरस्टार अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर ये कॉमेडी मूवी फ्लॉप रही। अब सन ऑफ सरदार 2 की ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी।
ओटीटी पर आएगी सन ऑफ सरदार 2
बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल
इस प्लेटफॉर्म पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीम
एक महीने पहले अभिनेता अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। माना जा रहा था कि अजय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। लेकिन सन ऑफ सरदार का सीक्वल ऑडियंस का दिल जीतने में सफल नहीं नहीं रहा।
ऐसे में अब सन ऑफ सरदार पार्ट 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि ये मूवी ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।