श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे कप्तान, सीसीआई की है पूरी तैयारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप की टी20 टीम में नहीं चुने गए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम के कप्तान के तौर पर देख रहा है। रोहित अपने भविष्य पर क्या फैसला लेते हैं उस पर यह तय होगा कि श्रेयस कब कप्तान बनेंगे। वहीं सूर्यकुमार के बाद शुभमन गिल टी20 कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

श्रेयस को वनडे कप्तान के तौर पर देख रहा है

रोहित के फैसले के बाद होगा निर्णय

टी-20 के भी कप्तान बनेंगे शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप की टी20 टीम में नहीं चुने गए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम के कप्तान के तौर पर देख रहा है। वहीं, सूर्य कुमार यादव के बाद शुभमन गिल टी-20 कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और वह एशिया कप में सूर्य की कप्तानी में जा रही टी-20 टीम के उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं। सूर्य 34 वर्ष के हो गए हैं। आने वाले समय में जब सूर्य कप्तानी छोड़ेंगे तो गिल को इस प्रारूप का कप्तान बनाया जा सकता है।

 

E-Paper