रोहित-कोहली का ODI Rankings से नाम गायब, ICC ने मानी अपनी गलती
ICC की ताजा रैंकिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अचानक गायब हो गया हैं। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। रोहित शर्मा नंबर-2 पर थे जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर थे। लेकिन बुधवार को जब वनडे बैटर्स की रैंकिंग जारी हुई तो उसमें दोनों दिग्गजों का नाम नहीं था।
भारत के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का आईसीसी रैंकिंग्स से अचानक नाम गायब हो गया। बुधवार यानी 20 अगस्त को आईसीसी की वनडे रैंकिंग्स का दोनों दिग्गज हिस्सा नहीं थे, जिससे हर कोई हैरान रह गया।
एक हफ्ते पहले ही रोहित ने वनडे रैंकिंग्स में छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर 736 प्वाइंट्स के साथ मौजूद थे।
वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर शुभमन गिल का नाम है, जिनके पास 756 प्वाइंट्स है। अब कोहली-रोहित के वनडे रैंकिंग्स से अचानक नाम हटाए जाने पर आईसीसी ने अपनी गलती मानी और मामले पर सफाई दी।
ICC ODI Rankings से अचानक रोहित-कोहली का नाम गायब
दरअसल, ये माना जा रहा है कि आईसीसी (ICC) के सिस्टम में कोई समस्या की वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे रैंकिंग्स से नाम में नजर नहीं आ रहा है। मौजूदा रैंकिंग्स में बाबर आजम दूसरे नंबर पर है, क्योंकि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल वनडे में एक्टिव खिलाड़ी बने हुए हैं।