ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च होते दुर्घटना का शिकार हुआ रॉकेट, फिर भी कंपनी हो गई खुश
ऑस्ट्रेलिया में निर्मित पहला रॉकेट बुधवार को 14 सेकंड की उड़ान के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गिल्मर स्पेस टेक्नोलाजीज द्वारा प्रक्षेपित एरिस राकेट आस्ट्रेलिया द्वारा डिजाइन और निर्मित पहला कक्षीय प्रक्षेपण यान था।
इसे क्वींसलैंड के बोवेन के पास एक अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह प्रक्षेपित किया गया। यह रॉकेट 75 फुट लंबा था और छोटे उपग्रहों को कक्षा में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में प्रक्षेपण को सफल बताया और कहा कि सभी चार हाइब्रिड-प्रोपेल्ड इंजन प्रज्वलित हुए और पहली उड़ान में 23 सेकंड का इंजन बर्न टाइम और 14 सेकंड की उड़ान शामिल थी। सीईओ एडम गिल्मर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि रॉकेट लांचपैड से उड़ान भर पाया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल में दिखाई दे रहा है कि 23 मीटर लंबा रॉकेट लॉन्चिंग के तुरंत बाद ऊपर उठता है और फिर नीचे गिर जाता है। रॉकेट के गिरते ही घना धुआं हो जाता है और आग की लपटें उठने लगती हैं।
इसके पहले मई और जुलाई की शुरुआत में लॉन्चिंग की तारीख तय थी, लेकिन तकनीकी समस्या और प्रतिकूल मौसम के चलते कंपनी ने लॉन्च को टाल दिया था। बता दें कि गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेटली फंडेड है और इसे हाल ही में सरकार से अनुदान मिला था।