बिहार में बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति, सीएम नीतीश ने TRE 4 परीक्षा जल्द कराने का दिया आदेश!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली स्थानों की अविलंब गणना करने के बाद उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करने का शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है।
महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।
बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी पिछले आंकड़ो के अनुसार, राज्य में दो लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिनमे करीब 36 हजार माध्यमिक और 33 हजार उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के हैं। नए आकलन में इसके ढाई लाख से ज्यादा होने की संभावना है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों एक सूचना जारी कर 7279 पदों के किये आवेदन मांग था। इनमें 5534 एक से पांच कक्षा के शिक्षकों के लिए और 1745 छह से आठ तक की कक्षा के लिए हैं। इस चयन की परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग लेगा, जिसमे आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई है।शीघ्र ही शिक्षा विभाग 80000 शिक्षकों के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना है।