बिहार: लालू ने पीएम मोदी-सीएम नीतीश पर बोला हमला

बिहार में पोस्टर वार जारी है। पहले दो जुलाई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को डिलीवरी बॉय बता दिया था। आज AI के जरिए उन्होंने पीएम और सीएम की तस्वीरें तो बनाई ही साथ ही अपने लिए भी एक वीडियो बनवा दिया।

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने इस बार कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल किया और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर बना दी। इसमें लिखा है कि वर्तमान और भविष्य भूल, इतिहास में जीने वाले प्राणी ने अपना कुछ किया नहीं है। दूसरों का किया कहा नही। लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार के हाथ में एक पंपलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भष्ट्रचार। इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के हाथ में भी एक पंपलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं।

वहां लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता
इससे पोस्ट से कुछ देर पहले ही राजद सुप्रीमो ने एक पोस्ट लिखा था। इसमें उन्होंने कृत्रिम मेधा से बना हुआ एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह खुद को दिखा रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है। वहां लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता। जहां समानता और न्याय नहीं होता, वहां शांति नहीं रह सकती।

चारवाहा विद्यालय को लेकर यह संदेश दिया
वीडियो में लालू प्रसाद की तरह दिखने वाले शख्स ने उनके ही आवाज में कहा कि चरवाहा विद्यालय लालू यादव का एक संदेश था कि इस देश के गांव में हजारों लाखों परिवारों के बूढ़े-बूढ़ी और बच्चे गाय-भैंस, बकरी और सूअर चराते हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि मैंने एक संदेश दिया गया कि मवेश चराने वालों, मैला ढोने वालों, झाड़ू देने वालों, कपड़ा साफ करने वालों पढ़ना लिखना सीखो। इसी से तुम्हारा उद्धार होगा।

E-Paper