देर तक यूरिन रोकते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ जाता है इन 4 बीमारि‍यों का खतरा

कई बार लोग काम में बिजी होने के कारण, ट्रैवलिंग के दौरान या फिर साफ टॉयलेट न मिलने की वजह से पेशाब रोक लेते हैं। कुछ लोगों को तो इसकी आदत लग जाती है क‍ि वे ब‍िना मतलब ही घंटों तक पेशाब करने नहीं जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है? आपको बता दें क‍ि पेशाब रोकने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

बार-बार और लंबे समय तक पेशाब रोकने से ब्लैडर पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI), किडनी इन्‍फेक्शन या फिर पथरी जैसी समस्याएं आपको होने लगती हैं। यहां तक कि ब्लैडर के मसल्‍स कमजोर पड़ जाते हैं। समय के साथ यूरिन कंट्रोल करने में भी दिक्कत आने लगती है।

अगर आप ये सोचते हैं कि पेशाब रोकना कोई बड़ी बात नहीं है, तो अब आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। आपकी ये आदत आपकी हेल्थ के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि लंबे समय तक पेशाब रोकने से आपको कौन-कौन सी द‍िक्‍कतें हो सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से –

किडनी स्टोन का खतरा
आपको बता दें क‍ि ज्‍यादा देर तक पेशाब रोकने से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, पेशाब में यूरिक एसिड और कैल्शियम ऑक्सलेट होता है। ऐसे में अगर लंबे समय तक पेशाब रोका गया तो आपकी क‍िडनी में स्‍टाेन हो सकता है।

यूर‍िन इन्‍फेक्‍शन
पेशाब हमारे शरीर से टॉक्‍स‍िन्‍स को बाहर न‍िकालता है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक पेशाब रोकते हैं तो इससे बैक्टीरिया तेजी से बढ़ सकते हैं। इस कारण आपको इन्फेक्शन हो सकता है। डायबिटीज से पीड़ित लोगों में, महिलाओं और न्यूरोलॉजिकल कंडीशन वाले लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है।

यूरिन लीकेज की समस्या
लंबे समय तक पेशाब रोकने से आपको यूरिन लीकेज की समस्या से गुजरना पड़ सकता है। दरअसल, पेशाब रोकने से ब्लैडर कमजोर पड़ जाता है। ऐसे में उम्र बढ़ने के साथ आपको ये द‍िक्‍कत हो सकती है।

किडनी की बीमारी
लंबे समय तक पेशाब रोकने से आपकी किडनी पर प्रेशर पड़ता है। ऐसे में आपको किडनी से जुड़ी बीमार‍ियां हो सकती हैं। इसके अलावा ज्‍यादा देर तक पेशाब रोकने से किडनी और ब्लैडर में दर्द बढ़ जाता है।

E-Paper